DK News India

Delhi Liquor Sale: नए साल पर दिल्ली में जम कर छमका जाम, 31st दिसंबर को 20 लाख शराब की बोतलें बिकीं

IMG 20230103 141538IMG 20230103 141538


Delhi Liqour Sale in New Year: नई दिल्ली (New Delhi) में नए साल(New Year) के 1 सप्ताह पहले की शराब की बिक्री को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या तक आने वाले सप्ताह में दिल्ली में रोजाना शराब की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दिखाई दी। आबकारी विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 218.33 करोड़ रुपए कि शराब बेची गई। आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 के आखिरी दिन में सबसे अधिक 20 लाख बोतले की बिक्री हुई थी।


1st जनवरी को सबसे ज्यादा शराब बिकी
एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि सामान्य दिनों में औसत बिक्री लगभग 11लाख से 12.5 लाख बोतले होती है। उन्होंने कहा, ‘1 जनवरी को सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री भी अधिक रही क्योंकि साल के पहले दिन 17 लाख बोतल शराब बिकी थी।’ महीने की प्रतिदिन औसत बिक्री बोतलों में भी पिछले साल दिसंबर की तुलना में मामूली बढ़ोतरी देखी गई थी।हालांकि नवंबर में शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी थी। दिसंबर में लगभग 13.77 लाख बोतलें प्रति दिन बेची गईं। जबकि पिछले वर्षों 2019-2021) में यहां 12.55-12.95 लाख बोतलों के बीच थी।


4 महीने के भीतर एक्साइज ड्यूटी और वेट से 2,515 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है
वहीं दिल्ली के आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार ने सितंबर से दिसंबर तक पुरानी आबकारी नीति 2020-21 को वापस लाने के 4 महीने के भीतर एक्साइज ड्यूटी और वेट से 2,515 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इसे खत्म करने से पहले 2021-22 की आबकारी नीति पिछले 7 अगस्त तक लागू थी। अब रद्द की गई नीति के तहत 4 महीनों मई से अगस्त तक लगभग 1840 करोड़ का रेवेन्यू इकट्ठा किया गया है।
Exit mobile version