DK News India

Delhi Police alert: नुंह में हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट, सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द, सभी को सड़क पर रहने के आदेश

IMG 20230731 220115 1IMG 20230731 220115 1


Haryana Nuh Violence: हरियाणा के मेवात जिले के‌ नुंह और गुरुग्राम के सोहना इलाके में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद अब दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली के सभी थानाध्यक्षों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इलाके में गश्त करने को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं।थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सभी को रात में थाने में रुकने के आदेश दे दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।


‘रात में कोई भी पुलिस कर्मी घर नहीं जाएंगे
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, नूंह बवाल के बाद दिल्ली में सोमवार देर शाम हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि वह इलाके में स्टाफ के साथ पूरी तरह गश्त करेंगे। यह भी आदेश दिया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी रात के समय घर नहीं जाएगा।पुलिस अधिकारियों को इलाके में धार्मिक गुरुजनों से बात करने के लिए कहा है। नांगलोई में हुए पथराव के बाद दिल्ली का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण बना हुआ है।


हरियाणा के नुंह  से शुरू हुआ बवाल गुरुग्राम तक पहुंचा
हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। मेवात के नुंह इलाके में शुरू हुआ यह धार्मिक उन्माद अब आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। नुंह के बाद सोहना में भी पथराव और गाड़ियों में आग के हवाले किए जाने की खबर है। बवाल के बाद में मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई है। इसी सब को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह एलर्ट मोड में चली गई है।


जानिए नुंह में क्या हुआ था?
सोमवार 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान जिले में दो गुटों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि, यात्रा के नुंह के खेड़ला मोड़ के पास कुछ लोगों ने रोक दिया था। रैली पर पथराव किया गया। इस दौरान एक या दो कारों को आग लगा दी गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।जिसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल गई। नुंह के घटना की आग देर शाम गुरुग्राम के सोहना इलाके तक पहुंच गया। जहां पर जमकर पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

Exit mobile version