उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी सर चढ़कर बोल रही है. इसी के साथ प्रदेश में तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना-अपना घोषणापत्र भी जारी कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज देहरादून पहुंची. यहां प्रिंयका गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘ उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया. कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘चारधाम चार काम’ की टैग लाइन के साथ जारी किया गया.
जिसके तहत कांग्रेस ने जनता से चार वादे किए हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा कि 5 लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपए मिलेंगे साथ ही 4 लाख युवाओं को कांग्रेस रोजगार देगी. गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे और रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी काम किया जाएगा. इनके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएंगी साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली पहाड़ी राज्य के लोगों को फ्री मिलेगी और अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
वहीं इस दौरान देहरादून में वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा प्रियंका ने कहा कि, “इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है. राजनीतिक पार्टियां कभी महिलाओं की बात नहीं करतीं. उत्तराखंड में हर 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार होता है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी महिलाओं में है. नेता यहां आकर धर्म जाति की बात करते हैं, रोजगार की नहीं.
क्योंकि रोजगार दिए ही नहीं, इसलिए पद खाली पड़े हैं. बता दें कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा. तो वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार उत्तराखंड की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.