Commercial LPG Cylinder Price: रसोई गैस के बाद अब सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर दी है। नई कीमत आज से लागू हो चुकी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज यानी 1 सितंबर 2023 से 158 रूपए की कमी की गई है।19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1522 रूपए हो गई है।वहीं कुछ दिन पहले रसोई गैस की कीमत में ₹200 की कटौती की गई थी। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹200 डीबीटी योजना के माध्यम से सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई थी।
मुंबई में 1482 में मिल रहा है सिलेंडर
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के मुताबिक अब एलपीजी उपभोक्ताओं को 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के लिए नई दिल्ली में 1522 रुपए देने होंगे। वहीं कोलकाता में 19 किलो एलपीजी गैस की कीमत 1636 रूपए, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1482 रुपए, चेन्नई में एलपीजी 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1695 हो चुकी है।
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रूपए की राहत मिली थी
गौरतलब है कि, सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए रक्षाबंधन से एक दिन पहले घरेलू गैस की कीमत में ₹200 की कटौती की थी। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत में ₹400 रूपए की कटौती की गई थी।
Commercial LPG Cylinder: अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी की गई कटौती, मुंबई में 1482 में मिल रहा है सिलेंडर 19L का सिलेंडर
