CM Nitish Security Breach: एक बार फिर नीतीश कुमार के सुरक्षा में हुई चुक, नौकरी मांगने सीएम के पास पहुंचा शख्स
Sumit Jha
CM Nitish Security Breach during Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक देखने को मिली। बता दें कि, 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह के दौरान जब सीएम नीतीश अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उसी बीच में दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति निकलकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। हालांकि, आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर बाहर कर दिया। वहीं सुरक्षाकर्मी अब उससे पूछताछ कर रही है।
इस पूरी मामले पर पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने मीडिया को जानकारी दी। हिरासत में लिए गए शख्स का नाम भी नीतीश कुमार ही बताया जा रहा है। डीएम ने कहा कि, वह व्यक्ति वीआईपी दीर्घा में पीछे साइड में पहुंचा था। शख्स किसी भी वीआईपी के साथ आया था। हालांकि किस वीआईपी के साथ वो आया था उसका नाम अभी तक सामने नहीं आया था। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं।
#WATCH : A man breached security of Chief Minister Nitish Kumar and tried to reach stage from where former was delivering speech in Patna's Gandhi Maidan on occasion of Independence day. The security personnel spotted him as soon as he approached zone D of CM's security and… pic.twitter.com/YJftzgzCs9
डीएम चंद्रशेखर ने आगे कहा कि, युवक की डिमांड थी कि उसे अनुकंपा पर नौकरी दी जाए। युवक के पिता की 1996 में मौत हो गई थी। वह बीएमपी( बिहार मिलिट्री पुलिस)में थे। जिलाधिकारी ने कहा कि, इस समस्या को हम लोगों ने पुलिस मुख्यालय को पहुंचा दिया है। नियमानुसार उसकी समस्या समाधान होगा।
पहले भी हो चुका है सुरक्षा में चुक
बता दे कि, सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चुक का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। अगर हम कहें तो साल में 2 से 3 बार सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ ही जाता है। अभी हाल ही में 15 जून की सुबह जब सीएम नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग के पास टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान एक लहरिया कट बाइक चालक वहां पहुंच गया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार उससे बचते हुए रोड डिवाइडर पर चढ़ गए थे। सुरक्षा कर्मियों ने जब उस युवक को पकड़ा तो पता चला कि वह चैन स्नैचर था और किसी जगह लूट की घटना को अंजाम देखकर भाग रहा था।