DK News India

China: घटती आबादी से परेशान चीन,नवविवाहितों से फोन कर पूछ रहे हैं “कब पैदा करोगे बच्चे”

IMG 20221029 122215IMG 20221029 122215


Newly Wed Couples calls from China Authority : साल 2020 में जब कोरोना(Coronavirus China ) महामारी ने दुनिया में दस्तक दी है ,तभी से ही चीन का नाम बदनाम हो रहा है। विदेश मामलों के एक्सपर्ट लगातार इस बात का दावा करते रहे हैं कि ,चीन की ही वजह से कोरोना वायरस दुनिया में फैला है ।पर चीन ने अपने यहां कोरोना महामारी से हुए नुकसान के आकड़े दुनिया से छुपा लिया।

जानकारों के हिसाब से कोरोना के वजह से सबसे ज्यादा नुकसान चीन को ही उठाना पड़ा है। सबसे ज्यादा मौतें चीन में ही हुई है। जिस वजह से यहाँ की आबादी तेजी से कम हुई है। पहले चीन इस बात से इंकार किया ,मगर अब वो खुद अपने देश की घटती आबादी(China reduce in population ) से चिंतित है और इसे बढ़ाने के लिए नवविवाहितों (newly wed couples in China ) को फ़ोन कर के जोर डाला जा रहा है।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन में प्रशासन नवविवाहित जोड़ो(newly wed couples calls from china authority )  को फोन कर ये पूछ रहे हैं कि, वो बच्चे कब पैदा करेंगे। ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर, एक महिला ने अपनी कुलीग से जुडी एक बात शेयर कर सभी को चौंका दिया। उसने बताया कि, उसकी दोस्त कि हाल ही में शादी हुई थी। कुछ दिनों के बाद ही उसके पास नानजिंग शहर के लोकल प्रशासन की तरफ से एक कॉल आई जिसमें उससे पूछा कि, वो अपने बच्चे के बारे में कब प्लान कर रही है।


प्रशासन ने नवविवाहितों से बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा


चीन के प्रशासन की तरफ से कहा गया कि, वो चाहते हैं कि महिला एक साल में प्रेग्नेंट हो जाए और उनका टारगेट है कि वो हर 3 महीने में कॉल कर इस बारे में महिला से जानकारी लें। इस पोस्ट को काफी रेस्पॉन्स मिला और जब ये पोस्ट सोशल पर सामने आया उसके बाद कई महिलाओं ने भी दावा किया कि, इस तरह का कॉल हमारे पास भी आया था। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन और नानजिंग नगर पालिका से इसके बारे में बात करने की कोशिश पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Exit mobile version