DK News India

China Threatened Pakistan: चीन ने पकिस्तान को दी धमकी, चीनी विदेश मंत्री ने कहा उन्हें पकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा की चिंता हो रही है

IMG 20230112 002758IMG 20230112 002758


China Threatened Pakistan: चीन में कुछ दिन पहले नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं अब उन्होंने दोस्त पाकिस्तान को धमकाया है। चीन के नए विदेश मंत्री चीन गांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ अपनी पहली फोन वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजिंग को पाकिस्तान में काम कर रहे हैं उसके नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है और इस नाते मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए।
इस पूरी बातचीत को लेकर चीन के विदेश मंत्री की तरफ से एक बयान दिया गया। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष संबंध परंपरागत उल्लेख करने तथा संबंधों में और सुधार की चीन की इच्छा जताते हुए चीन की इस बात पर जोर दिया कि चीनी नववर्ष कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। ऐसे में चीनी पक्ष को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता है। और उस उम्मीद है कि पाकिस्तानी पक्ष मजबूत सुरक्षा उपाय करता रहेगा।
क़िन गांग बने नए विदेश मंत्री
चीन ने अमेरिका में अपने राजदूत क़िन गांग को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। जो वांग यी की जगह लेंगे। क़िन गांग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की पोलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और स्टेट काउंसलर हैं। किन गांग अमेरिका में अपने कार्यकाल के दौरान सभी बेहद प्रभावित किया।
गौरतलब है क़िन गांग को ऐसे समय में विदेश मंत्री बनाया गया है। जब अपनी आक्रामक विदेश नीति के चलते चीन दुनिया भर में निशाने पर है। हाल के दिनों में भारत और चीन सीमा विवाद सुर्खियों में है। इसके पहले क़िन गांग अमेरिका में चीनी राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
जानिए चीन के नए विदेश मंत्री के बारे में
अमेरिका में किन गान का राजदूत के तौर पर 17 महीनों का कार्यकाल दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव का गवाह रहा।
किन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता थे और बाद में उप मंत्री के पद तक पहुंचे पिछले 10 वर्षों में शी जिनपिंग के साथ करीबी से जुड़े हुए हैं और सी के सभी विदेशी दौरों में उनके साथ जाते थे।
साल 2021 में जब की ग़ांग वाशिंगटन पहुंचे तो बहुत कम ही अमेरिकी अधिकारियों तक उनकी पहुंच थी। कई बार आग्रह के बावजूद अमेरिकी अधिकारी उनसे मिलने से हिचकते रहे।
500 से अधिक दिन अमेरिका में बिताने के बाद किन गंगा ने अमेरिका और अमेरिकियों की तारीफ़ की है।
साल 2021 में किन गांग ने अमेरिका में चीन के राजदूत का पद कब संभाला जब दोनों देश बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में थे।

Exit mobile version