DK News India

China New PM: ली छियांन बने चीन के नए प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के माने जाते हैं करीबी

IMG 20230311 102941IMG 20230311 102941


China New Prime Minister: चीन के सत्ता में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में ली छियांग चीन के नए प्रधानमन्त्री बन गए हैं। झेजियांग के गवर्नर और शंघाई के पार्टी प्रमुख रह चुके ली छियांग राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बेहद ही करीबी माने जाते हैं।
ली छियांग की छवि चीन में प्रो बिजनेस राजनेता की रही है। अक्टूबर 2022 में हुई चीनी नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक में उनको नए पीएम के तौर पर नामित किया गया था। चीन में जारी टू सेशन के दौरान ली छियांग के नाम पर मुहर लगने के साथ ही 10 साल से नंबर 2 की कुर्सी संभाल रहे पूर्व पीएम ली कछ्यांग की पारी पर विराम लग गई।


लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने चुने गए शी जिनपिंग
वहीं प्रधानमंत्री के चुनाव से दो दिन पहले शी जिनपिंग (Xi Jinping) लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए थे । नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं  बैठक में शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगी थी। जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ गई। शुक्रवार 10 मार्च को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया। जारी बैठक में जिनपिंग ने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर पकड़ और मजबूत की है।


शी जिनपिंग सबसे ‌लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने का बनाया रिकॉर्ड
अभी हाल ही में लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग की ताकत को और मजबूती मिलेगी। उनको राज्याभिषेक ने उन्हें आधुनिक चीन का सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने का मौका दे दिया है। शी जिनपिंग चीन के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Exit mobile version