DK News India

Canada Khalistani: भारत और कनाडा में जारी ताना तानी के बीच एक और खालिस्तानी आतंकवादी की हुई हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

IMG 20230921 125952 1IMG 20230921 125952 1

Canada Khalistani Terrorist: खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। इसी बीच कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके का भी कत्ल हो गया। सूत्रों की माने तो सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया है। वह पंजाब से जाली पासपोर्ट बना कर कनाडा फरार हुआ था। कनाडा के समय के मुताबिक लगभग 5 घंटे पहले सुक्खा की हत्या हुई, उसे कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं।

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि, भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने जो बुधवार को 43 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की थी, उसमें सुक्खा का भी नाम था, भारतीय सुरक्षा एजेंसी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुक्खा दुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था। वह कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाल का भी करीबी रहा है। वहीं इस हत्या को लेकर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है।

नज्जर की हत्या के बाद बढ़ा कनाडा भारत के बीच विवाद

सुक्खा दुनेके की हत्या भारत और कनाडा के बीच एक बड़े राजनीतिक विवाद के दौरान हुई है। जब कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि, उनकी सरकार के पास “विश्वसनीय आरोप” है, जो भारत सरकार आतंकवादी हरदीप सिंह की हत्या से जोड़ते हैं।जून में कनाडा की धरती पर नज्जर की हत्या हुई थी। हालांकि भारत ने कनाडा के इस आरोप को सीधे से खारिज करते हुए बेतुका बताया है।

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजर

पीएम ट्रूडो के आरोप के बाद भारत और कनाडा ने एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। साथ ही बुधवार को भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिक को और वहां यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से सावधानी बरतने की आग्रह किया गया है।

Exit mobile version