DK News India

Brijbhushan Singh vs Wrestlers: पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने दिया जवाब, कहा- अपराधी बन कर इस्तीफा नहीं दूंगा

IMG 20230429 125804IMG 20230429 125804


Brijbhushan Singh Press Conference: देश के दिग्गज पहलवानों का जंतर मंतर पर जारी धरना प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। भाजपा सांसद सह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा उनके ‌ऊपर लगाए गए यौन शोषण सहित तमाम आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि, नाबालिक लड़की को जांच कमेटी के सामने क्यों नहीं पेश करते? दरअसल बृजभूषण सिंह पर कई लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप है। जिसमें एक नाबालिग का भी नाम सामने आ रहा है।


बृजभूषण ने जारी किया एक ऑडियो
बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि, इन आरोपों  में एक मामला नाबालिग से भी जुड़ा हुआ है। मैं पूछता हूं कि उस नाबालिग को जांच कमेटी के सामने क्यों नहीं पेश किया जा रहा है?उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा मैंने एक ऑडियो दिया है। धरने पर बैठा खिलाड़ी एक लड़की से कहता है कि, किसी भी एक लड़की का इंतजाम करा दो। किसी भी तरह से कर दो…. मतलब ये लोग चार-चार महीने मेरे खिलाफ सबूत इकट्ठा करेंगे और उनको पेश कर देंगे।


मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है
बृजभूषण सिंह ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।


अपराधी बन कर इस्तीफा नहीं दूंगा
उन्होंने आगे कहा, इन लोगों की मांग लगातार बदलती है। जनवरी में इस्तीफा देने की उनकी मांग थी। मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब यह है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है, मगर अपराधी बनकर नहीं।


इस मामले में कांग्रेस का हाथ
मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि, इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज इसमें दिख गया की  किसका हाथ है। दरअसल, आज पहलवानों के धरने में  समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पहुंचे हुए थे।

Exit mobile version