DK News India

Bihar Police Firing: ‘…. पुलिस लाठी और गोली चलाती ही है’, कटिहार गोलीकांड पर बोले नीतीश कुमार के मंत्री, कल पुलिस के गोली से 2 लोगों की मौत हुई थी

IMG 20230727 204657IMG 20230727 204657


Katihar Police Firing: बिहार के कटिहार में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो युवक की मौत हो गई और एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मीडिया ने जब बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से सवाल किया तो उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया। उनके इस बयान के बाद अब बिहार में राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। बिहार की विपक्षी पार्टी अब ऊर्जा मंत्री सह जदयू नेता विजेंद्र यादव की आलोचना कर रहे हैं।
जानिए क्या कह ऊर्जा मंत्री ने
जब इस पूरे मसले पर बिहार के ऊर्जा मंत्री सह जेडीयू नेता विजेंद्र यादव से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, लोगों के भारी हंगामे के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी, पूरे मामले को विभाग देख रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किसकी गलती है। उन्होंने यह भी कहा कि, अगर लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस लाठी और गोली चलाती ही है। उन्होंने मुआवजा को लेकर कहा कि आगे देखा जाएगा।वही ऊर्जा मंत्री के इस बयान के बाद बिहार के विपक्षी दल उनके ऊपर फायर हो गए हैं। बीजेपी के नेताओं ने उनके बयान पर पलटवार किया और कहा कि बिहार में लाठी गोली की सरकार चल रही है।
नीतीश कुमार ले इस गोलीकांड की जिम्मेवारी’
इस पूरे गोलीकांड पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा दिया जाय। साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाय। उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश और गृह विभाग को इस गोलीकांड की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

Exit mobile version