DK News India

Bihar News: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, गांव में अकेले रहते थे VIP प्रमुख के पिता

Bihar News: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, गांव में अकेले रहते थे VIP प्रमुख के पिताBihar News: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, गांव में अकेले रहते थे VIP प्रमुख के पिता

Mukesh Sahni’s Father Murdered: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने उनके पिता जीतन सहनी की हत्या की पुष्टि की है. पुलिस मौके पर मौजूद है. और घटना की जांच पड़ताल चल रही है. बता दें कि बिहार की राजनीति में तेजी से अपनी जगह बनाने वाले मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने गांव में ही रहते थे. वहीं मुकेश सहनी पटना या मुंबई में रहते हैं.

घर में मिला क्षत-विक्षत हालत में शव
मुकेश सहनी का घर बिहार के दरभंगा के सुपौल बाजार के पास अफजला पंचायत में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतन सहनी का शव उन्हीं के घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला है. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या की है.


सम्राट चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त किया
हत्या के बाद बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की हत्या अत्यंत ही दुख का विषय है। मैं बिहार सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार मुस्तैदी से सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे तुरंत सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।

Exit mobile version