DK News India

Bihar Cast Survey: बिहार में 25% ब्राह्मण, 42% अनुसूचित जाति के लोग गरीब, सरकार ने जाति के आधार पर पेश किया आर्थिक रिपोर्ट

Bihar Cast Survey: बिहार में 25% ब्राह्मण, 42% अनुसूचित जाति के लोग गरीब, सरकार ने जाति के आधार पर पेश किया आर्थिक रिपोर्टBihar Cast Survey: बिहार में 25% ब्राह्मण, 42% अनुसूचित जाति के लोग गरीब, सरकार ने जाति के आधार पर पेश किया आर्थिक रिपोर्ट

Bihar Economic Survey Report: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के शुरू होते ही सदन के पटल पर जाति आधारिक गणना की आर्थिक रिपोर्ट पेश कर दी गई।
बिहार में कुछ दिन पहले जातिगत आकड़े जारी किए गए थे। जिसमें जातियों के आकड़े बताए गए थे । वहीं आज सरकार ने जातिगत आर्थिक रिपोर्ट जारी किए गए थे।बिहार सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दुसरे दिन आर्थिक गणना की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में 25.09℅ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं। वहीं सर्वाधिक गरीब अनुसूचित जनजाति के लोग हैं।

कोटिवार आर्थिक रिपोर्ट

◾सामान्य वर्ग: 25.09℅ गरीब

◾पिछड़ा वर्ग में 33.16% गरीब

◾ अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58% गरीब

◾ अनुसूचित जाति में 42.93% गरीब

◾अनुसूचित जनजाति में 42.70% गरीब

प्रत्येक जाति में गरीब परिवारों की संख्या

चमार,मोची: 42%
मुसहर: 54%
पासी: 38%
धोबी, रजक: 35%
यादव: 35%
कुशवाहा, कोइरी: 34%
कुर्मी: 30%
बनिया: 24%
ब्राह्मण: 25.32%
भूमिहार: 27.58%
राजपूत: 24.89%
कायस्थ: 13.83%

शैक्षिक आकड़े

कक्षा 1 से 5: 22.67%
कक्षा 6-8: 14.33%
कक्षा 9-10: 14.71%
कक्षा 11-12: 9.19%
स्नातक: 7%

Exit mobile version