DK News India

Bigg Boss 16 Day Highlights: निमृत से छिनी कैप्टेंसी तो सुंबुल हुईं इमोशनल

images 2images 2

Bigg Boss 16 Day Highlights:बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जम कर हंगामा देखने को मिला। हम आपको बिग बॉस 16 के छठे एपिसोड यानी 6 अक्टूबर को पांचवे दिन की अपडेट दे रहे हैं। घर में हमेशा की तरह धमाल देखने को मिला। शो की शुरुआत में साजिद खान अब्दू को शादी की बात कह कर टांग खीचते नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ निमृत को बिग बॉस का कॉल आता है। बिग बॉस निमृत को फोन करते हैं और उसे लिविंग रूम में सभी को इकट्ठा करने के लिए कहते हैं और उनकी कैप्टेंसी रद्द कर देते हैं। इसके बाद उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और जिसका लाइव टेलीकास्ट होता है। बिग बॉस कप्तान के रूप में उनके प्रति निराशा जताया क्यों कि उनकी कैप्टेंसी के दौरान घरवालों ने खूब नियमों का उल्लंघन किया। नए कैप्टन के चुनाव के लिए घऱ में फिर से टास्क हुआ जिसके एक दावेदार शालीन भनोट भी बने। वहीं निमृत को अपनी कप्तानी को बचाने के लिए एक और मौका देते हैं इसके लिए वो एक टास्क देते हैं।

निमृत दूसरी बार बनी घर की कैप्टन


निमृत और शालिन को टास्क दिया जाता है कि वो अपने सिर पर एक बाल्टी पकड़कर टास्क करेंगी। बाल्टी में सभी कंटेस्टेंट्स कुछ भी डालने के लिए स्वतंत्र हैं, इसके बाद शिव शालिन की बाल्टी पर वेट डाल देते है और इसे अधिक समय तक नहीं रख पाते हैं इसलिए वो अपनी बाल्टी को छोड़ देते हैं। इस तरह घर की नई कैप्टन निमृत ही बनती हैं।

सुंबुल तैकीर हुईं इमोशनल


इन सबक बीच सुंबुल तौकीर इमोशल नजर आती हैं। सुंबुल को इस बात से तकलीफ हुई कि घर में सभी लोग उन्हें बच्ची और छोटी कहकर ताना मारते हैं। संबुल इससे परेशान होकर रो पड़ती हैं। इसके बाद शालिन भी इमोशनल हो जाते हैं, जब वो कहती हैं कि लोग उनक रिश्ते को गलत समझते हैं लेकि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं

हरियाणा की क्वीन गोरी ने खुद को बचाया

बिग बॉस नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेलते हैं वो कंटेस्टेंट्स को एक मौका देते हैं ताकि वो खुद को बेघऱ होने से बचा सकें। बिग बॉस गोरी नागोरी को स्टेज परफॉर्मेंस का टास्क देते हैं। इसमें अगर वो इस टास्क को जीतती हैं तो उन्हें एक खास अधिकार मिलेगा इससे या तो वो खुद को बेघर होने से बचा सकती हैं या फिर बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में स किसी एक को बचा सकती हैं। इस बाद सारे घऱवाले स्ट्रैटिजी बनाते हैं कि किसे बचाना है और किसे नहीं। सब लोग गोरी को बचाने की बात करते हैं लेकिन शालीन , टीना सबसे गौतम को बचाने की बात करते हैं।निमृत, गौतम, टीना, शालिन और सुंबुल बैठकर गोरी को दिए गए विशेषाधिकार के बारे में चर्चा करते हैं। अंत में, वह जीत जाती है और खुद को बचाने का विकल्प चुनती है।

Exit mobile version