DK News India

Atiq Ashraf Murder Case: 4 दिनों के SIT के रिमांड में भेजे गए अतीक-अशरफ मर्डर के तीनों हत्यारोपी, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था

IMG 20230419 130524IMG 20230419 130524


Atiq-Ashraf murder: प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस कस्टडी के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों सूटर की कस्टडी रिमांड को मंजूर कर ली है। एसआईटी को तीनों आरोपियों को 4 दिन को कस्टडी रिमांड मिली है। एसआईटी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी। अब एसआईटी तीनों से पूछ-ताक्ष कर घटना से जुड़ी सभी जनकारी प्राप्त करेगी।अतीक अशरफ हत्याकांड में एसआईटी विवेचना के जरिए सबूत जुटाएगी और क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। आज शाम मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन ले जा कर एसआईटी क्राइम सीन को रीक्रिएट कर सकती है। एसआईटी तीनों आरोपियों का बयान अदालत की अनुमति से दर्ज कर चुकी है।


कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोर्ट लाया गया था
इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों हत्या के आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सीजेएम डीके गौतम की कोर्ट ने सुनवाई के बाद कस्टडी रिमांड मंजूर की। कस्टडी रिमांड पूरा होने के बाद 23 अप्रैल को आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे।


तीनों को कोर्ट से दौड़ाते हुए बाहर निकाला गया
हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को कोर्ट परिसर से दौड़ाते हुए बाहर निकाला। पुलिस को खुफिया विभाग से हमले की सूचना मिली थी। लिहाजा पुलिस ने भी कोई लापरवाही नहीं बरती। बता दें कि आरोपियों ने 15 अप्रैल की शाम मेडिकल कराने के लिए काल्विन अस्पताल गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी।
Exit mobile version