DK News India

Asian Games: चीन में 19वें एशियन गेम्स का हुआ धमाकेदार आगाज, हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीन ने की दल की अगुवाई

20230923 22402020230923 224020

Asian Games Opening Ceremony: चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीन ने दल की अगुवाई की। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहे। इस तरह एशियन गेम्स का आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया। एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।जो 40 अलग-अलग स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

12000 से अधिक खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल

इससे पहले जकार्ता एशियाई गेम्स में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एशियन गेम्स में 45 देश के 12000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।इस बार एशियाई गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। हालांकि इससे पहले एशियाई गेम्स 2014 में भी क्रिकेट‌ को रखा गया था।लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने अपनी मेंस और वीमेंस दोनों टीमें भेजी है।


पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

जैसा की आज एशियाई खेल शुरू हुआ है, मैं भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। खेलों के प्रति भारत का जुनून और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखती है, हम एशियाई खेलों में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहे हैं। आशा है कि, हमारे खिलाड़ी सच्ची खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं।

Exit mobile version