DK News India

Ashok Gehlot ED-CBI: ‘देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी और सीबीआई घूम रही है’, राजस्थान सीएम ने जांच एजेंसियों के लिए दिया विवादित बयान

Ashok Gehlot ED-CBI: 'देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी और सीबीआई घूम रही है', राजस्थान सीएम ने जांच एजेंसियों के लिए दिया विवादित बयानAshok Gehlot ED-CBI: 'देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी और सीबीआई घूम रही है', राजस्थान सीएम ने जांच एजेंसियों के लिए दिया विवादित बयान

Ashok Gehlot on ED- CBI: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की जांच एजेंसियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। अशोक गहलोत आज राजस्थान चुनाव को लेकर नई घोषणा कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए ईडी और सीबीआई को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी और सीबीआई घूम रही है। बता दें कि कल ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा था। साथ सीएम के बेटे को भी पूछ-ताछ ‌के लिए समन भेजा था।


आरपीएससी पेपर लीक में ईडी की कर रही है कर्रवाई
26 अक्टूबर को आरपीएससी पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर भी छापेमारी की गई थी।वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे को भी ईडी ने पूछ ताक्ष के लिए समन भेजा था। चुनाव से ऐन वक्त पहले हुई छापेमारी को लेकर अशोक गहलोत बीजेपी पर बदले का आरोप लगा रहे हैं। वहीं आज उन्होंने ईडी और सीबीआई को लेकर विवादित बयान भी दे दिया।


गहलोत ने पेश की 7 गारंटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी को पेश किया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
राजस्थान के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी
🔹परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
🔹1 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर
🔹2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद
🔹हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी
🔹सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट
🔹पुरानी पेंशन स्कीम
🔹15 लाख तक का फ्री आपदा राहत बीमा

Exit mobile version