DK News India

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED ने पूछताक्ष के बाद किया गिरफ्तार

Kejriwal on CAA: 'ये क्या बदतमीज़ी है…',CAA लागू करने पर भड़के केजरीवालKejriwal on CAA: 'ये क्या बदतमीज़ी है…',CAA लागू करने पर भड़के केजरीवाल

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली के तथाकथित शराब नीति घोटाले में ED ने ये कर्रवाई की। इससे पहले इसी मामले में ED की टीम ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन, सांसद संजय सिंह और BRS पार्टी की सांसद के कविता को गिरफ्तार कर चुकी है।ED ने केजरीवाल से उनके आवास पर 2 घंटे पूछ ताक्ष करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

9 समन भेजने के बाद गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल को ED ने पिछ्ले 6 महीने से पूछताछ के लिए बुला रही थी। अब तक 9 समन भेज चुकी थी। जिसके बाद भी केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।ED की कर्रवाई से बचने के लिए केजरीवाल कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से सीधे मना कर दिया था। जिसके बाद ED अधिकारियों ने केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को रात 9 बजे गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल के गिरफ्तारी की टाइमलाइन (21मार्च 2024)
—————————————————————

शाम 7:00 बजे – ED की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची

शाम 7:30 बजे- आप नेता सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल के घर के अंदर जाने से रोका गया

रात 8:01 बजे – केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

रात 8:10 बजे- केजरीवाल के फोन को ED ने जब्त किया

रात 8:20 बजे- केजरीवाल आवास के बाहर AAP कार्यकर्ता और नेता जुटे, नारेबाजी शुरू

रात 8:30 बजे- केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई

रात 8:47 बजे – नारेबाजी कर रहे AAP नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

रात 9:07 बजे- दो घंटे पूछताछ के बाद ED ने अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया

रात 10.21 बजे- गृह मंत्रालय ने LG से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी

रात 11.04  बजे- कल PML कोर्ट में केजरीवाल की पेशी

रात 11.10 बजे- कल केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रात 11.23 बजे- केजरीवाल को लेकर ED ऑफिस पहुंची टीम

रात 11.38 बजे- गोपाल राय ने बुलाई AAP नेताओं की बैठक

रात 11.40 बजे-  AAP ने देशभर में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का किया ऐलान

रात 11.50 बजे-   ED ऑफिस पहुंची RML हॉस्पिटल की मेडिकल टीम

Exit mobile version