DK News India

Artists Burns Own Artworks: मशहूर पेंटर ने अपनी 90 करोड़ की पेंटिंग में लगा दी आग ,जानिए इसके पीछे की वजह

IMG 20221013 173400IMG 20221013 173400

Artists Burns Own Artworks Worth 90 Crores : दुनिया में पेंटिंग को पसंद करने वाले लोगों की संख्या करोड़ो में है।वहीं कई ऐसे लोग हैं जो पेंटिग को करोड़ो रुपये देकर खरीदते भी हैं। आज हम अपने इस स्टोरी में एक ऐसे मशहूर पेंटर की कहानी बताएँगे जिन्होंने अपनी 90 करोड़ की पेंटिंग में आज लगा दी।

यूनाइटेड किंगडम के जाने माने आर्टिस्ट डोमिन स्टीवेन ( Danein Steven ) ने अपनी खुद की बनाई पेंटिंग में आग लगा दी। वैसे कोई भी कलाकार अपनी बनाई हुए किसी भी आर्ट को नस्ट नहीं करना चाहता है। लेकिन ऐसा क्या हूआ कि दुनिया के सबसे मशहूर पेंटर डोमिन स्टीवेन ने अपनी खुद की बनाई पेंटिंग की कॉपी को आग के हवाले कर दिया।

पेंटर ने फूंक दी खुद की पेंटिंग

यूके के रहने वाले दुनिया के चर्चित पेंटर डोमिन स्टीवेन अपने पोल्का डॉट आर्ट की वजह से पुरे दुनिया में मशहूर हैं। डोमिन स्टीवेन अभी तक कई ऐसे पेंटिंग बनाई है,जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो चुकी है। कई पेंटिंग करोड़ो रुपये में बिकी भी है। ये हमेशा से अपने महंगी पेंटिंग की वजह से चर्चा में बने रहते थे। लेकिन इस बार इनका चर्चा में बने रहने का महंगी पेटिंग नही बल्कि कोई और वजह है । डोमिन स्टीवेन ने एक स्टंट के दौरान अपने बेहतरीन पेंटिंग को टुकड़े टुकड़े कर के आग के हवाले कर दिया। जलाई गई आर्ट की कीमत 90 करोड़ के आस पास बताई जा रही है। उनके इस स्टंट को The Currency का नाम दिया गया।  उन्होंने अपनी उन ओरिजिनल कॉपीज को जला दिया है ,जिसे NFT बनाया जा चूका है।

NFT के खिलाफ किया ये स्टंट

एक खास वजह से डोमिन स्टीवेन ने अपनी इस मशहूर पेंटिंग को आग के हवाले किया । सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक Newport Street Gallary में उन्होंने अपनी आर्ट को पहले टुकड़े टुकड़े किया फिर उसके बाद एक-एक कर के आग के हवाले किया।उन्होंने अपने पेंटिंग को जलाते वक्त लाइव वीडियो स्ट्रीम भी किया।डोमिन स्टीवेन ने  कलाकृतियों को NFT किये जाने के खिलाफ इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल जुलाई 2021 में उनकी 10 हज़ार कलाकृतियों के लिए आदेश दिया गया कि, आप अपने इन सभी पेंटिगों को ओरिजिनल ही रखें या फिर इनको NFT यानि Non Fungible Token के तौर पर रखें।इसी का विरोध करले के लिए उन्होंने ये स्टंट किया ।

Exit mobile version