DK News India

Amit Shah Photo: अमित शाह के चेस वाले फ़ोटो पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल, जानिए RLD प्रमुख ने क्या कहा?

Amit Shah Photo: अमित शाह के चेस वाले फ़ोटो पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल, जानिए RLD प्रमुख ने क्या कहा?Amit Shah Photo: अमित शाह के चेस वाले फ़ोटो पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल, जानिए RLD प्रमुख ने क्या कहा?

Amit Shah Plays Chess: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दोनों पोतियों के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था। जिसमें गृह मंत्री पोतियों के साथ शतरंज खेलते हुए नजर आए थे। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। हालांकि अब इस फोटो पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।अमित शाह कै इस फैमिली फोटो पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने री पोस्ट किया है।आरएलडी अध्यक्ष की प्रतिक्रिया के बाद कई लोग इसके राजनीतिक मतलब भी निकलना शुरू कर दिया है।


फोटो पर जयंत चौधरी ने उठा दिया सवाल
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह अपनी दोनों पोतियों के साथ शतरंज खेल रहे हैं और इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैंप्शनमें लिखा,’ एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें।’ आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्विटर पर ANI की एडिटर इन चीफ़ स्मिता प्रकाश द्वारा शेयर किए गए अमित शाह की इस फोटो को रीपोस्ट करते हुए ‘क्यूट’ लिखा है। साथ ही उन्होंने लिखा कि, ब्लैक मुक्त चेस बोर्ड। बता दें कि, शतरंज के खेल में दो रंग के मोहरे होते हैं। काला और सफेद। लेकिन इस शतरंज बोर्ड पर सिर्फ एक ही रंग सफेद रंग के मोहरे हैं। जिसे लेकर जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछ लिया है।


लोगों ने किया मजेदार कमेंट
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शेयर किया इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अमित शाह की अपनी पोतियों के साथ खेलते हुए देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अब इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। इस फोटो पर शोएब नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘द रियल चाणक्य ऑफ कंट्री पॉलिटिक्स’, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, ‘व्हाइट अगेंस्ट व्हाइट’, साथ ही एक अन्य यूज़र ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ब्रो इस प्लेइंग वाइट वर्सेस वाइट, सरकार और पक्ष दोनों अपना।’

Exit mobile version