DK News India

Amit Shah on Muslim Reservation: महाराष्ट्र के नांदेड़ में बोल गृह मंत्री अमित शाह, “हमारा लक्ष्य मुस्लिम आरक्षण ख़त्म हो, ये संविधान के खिलाफ़”

IMG 20230610 225004IMG 20230610 225004


Amit Shah in Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी लगभग एक साल का समय बचा हुआ है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह अब पूरे चुनावी मोड में आ चुके हैं। शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में शनिवार 10 मई को मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मानना है कि, मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है। धर्म आधारित आरक्षण नहीं होना चाहिए। शाह ने कहा कि, उद्धव ठाकरे इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।


सावरकर को लेकर शाह का उद्धव ठाकरे से सवाल
गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण और वीर सावरकर के बहाने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी सवाल पूछ लिया। अमित शाह ने पूछा कि, “उधव ठाकरे से पूछता हूं कि कर्नाटक में जिस की सरकार बनी है वह वीर सावरकर को इतिहास की पुस्तकों से मिटाना चाहती है। क्या आप इससे सहमत हैं? मैं नांदेड़ की जनता से पूछना चाहता हूं कि, महान देशभक्त बलिदानी आदमी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं? उद्धव जी आप दोनों नाव पर पैर नहीं रख सकते। उद्धव जी कहते हैं कि हमने इनकी सरकार तोड़ी। हमने इनकी सरकार नहीं तोड़ी…. शिव सैनिकों ने आप की नीति विरोधी बातों से तंग आकर अपनी पार्टी छोड़ी।”


राहुल गांधी पर लगाया देश का अपमान करने का आरोप
उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहां मोदी…मोदी के नारे लगते हैं….. मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं।”


शाह ने आगे कहा, “राहुल बाबा विदेश में देश की राजनीति की बात नहीं करते। आपको नहीं पता तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लीजिए। राहुल बाबा यहां नहीं बोलते, विदेश में बोलते हैं उनको यहां पर सुनने वाले कम हो गए हैं।”

Exit mobile version