DK News India

Ajab Gajab News: एक महीने में यूपी के एक शख्स को 7 बार सांप ने काटा, सांप ने सपने में बोला- 9वीं बार में तू नहीं बचेगा

Ajab Gajab News: एक महीने में यूपी के एक शख्स को 7 बार सांप ने काटा, सांप ने सपने में बोला- 9वीं बार में तू नहीं बचेगाAjab Gajab News: एक महीने में यूपी के एक शख्स को 7 बार सांप ने काटा, सांप ने सपने में बोला- 9वीं बार में तू नहीं बचेगा

UP Fatehpur snake Story: मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा ये गाना आपने कई बार सुना होगा.और सुना होगा आपने कि नागिन और सपेरे में बैर होता है, दोनों एक दूसरे के दुश्मन होते है…. ये बात तो हुई सदियों पुरानी लेकिन अब जब  हम 21वीं सदी में भले ही हो लेकिन यहां एक सांप ने सपेरे को तो नहीं लेकिन एक 24 साल के युवक को जरूर अपना दुश्मन मान लिया है और उसे अब तक 7बार काट लिया है… ये बहुत ही हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है.. जहां सांप ने एक ही युवक को 1,2,3, बार नहीं बल्की पूरे 7 बार काट लिया है… जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. सुनने में बात अजीबो-गरीब सी लगे या एकदम फिल्मी लगे पर फतेहपुर के कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक नहीं बल्कि सच्चे हैं. यहां बार-बार एक ही युवक को सांप काट रहा है. 40 दिनो में 7वीं बार सांप ने डस लिया लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि हर बार इलाज के बाद युवक बच जाता है. इस घटना से परिजन दहशत में है और अब प्रकरण में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

सपने में आकर सांप बोला….9 बार डसूंगा

विकास का दावा है कि जब सांप ने उसे तीसरी बार सपने में आकर बताया की वो उसे 9 बार डसेगा और फिर विकास की मौत हो जाएगी.. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद डीएफओ की अगुवाई में वन विभाग की टीम उस अस्पताल पहुंची जहां सात बार काटने के बाद युवक का इलाज हुआ…  डीएफओ ने इलाज करने वाले डॉक्टर से भी बातचीत की. डॉक्टर ने सांप काटने वाली घटना को सही ठहराते हुए कहा कि हमेशा जब भी युवक अस्पताल में इलाज के लिए आया, उसके बचाव के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया… डीएफओ ने कहा ‘उनकी टीम विकास के घर जाकर देखेगी और अगर सांप वहां हुआ तो फिर उसको रेस्कयू करेगी…

9वीं बार सांप काटने के बाद उसकी मौत हो जाएगी

विकास ने बताया था कि हर बार सांप के काटने से पहले ही उसे खतरे का आभास हो जाता था… उसे शनिवार और रविवार के दिन सांप ने काटा, लेकिन इस बार सांप ने चाचा के घर पर रहते हुए गुरुवार की शाम को काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने विकास की हालत नाजुक देखते हुए शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया..  इस घटना के बाद से विकास के घरवाले बहुत परेशान है… लेकिन विकास के सपने के मुताबिक क्या वाकइ 9वीं बार सांप काटने के बाद उसकी मौत हो जाएगी.इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है….

Exit mobile version