DK News India

Ajab Gajab: दवा की जगह महिला निगल गई एयरपॉड,पेट में बजने लगा संगीत

IMG 20221103 220934IMG 20221103 220934

Ajab Gajab: जब किसी को दर्द होता है तो लोग पेन किलर की तलाश करते हैं ,और जिस किसी के पास एप्पल का फोन या उससे जुड़े गैजेट होते हैं। उन्हें दिल से लगा कर रखता हैं।लेकिन एक महिला ऐसी है ,जिसने दोनों ही बातों में ऐसा घनचक्कर कर दिया । जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला ने कबूल किया कि उसने पेन किलर के बजाय एप्पल का एयरपॉड निगल लिया। यह किस्सा जिसने भी सुना वह अचंभित रह गया।


अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली महिला ने सिर दर्द होने पर पेन किलर के बजाय एप्पल का एयरपॉड निगल गई। और उसे एहसास तक नहीं हुआ। जब वह पेट दर्द से लगातार परेशान रहने लगी ,तो एक दिन डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे कराने को कहा ,जब उन्होंने एक्स-रे कराया तब पता चला कि उनका खोया हुआ एयरपोर्ट कहीं और नहीं बल्कि उनके पेट में छिपा हुआ है।

पेट दर्द की दवा के जगह निगल गई एप्पल का एयरपॉड


यह मामला कुछ दिन पुराना है लेकिन लोग आज भी सुन कर सके वर्क के हो जाते हैं कि ऐसा भी हो सकता है क्या? अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली एक महिला कर्ली ने गलती से पेनकिलर की जगह गलती से एप्पल का Airpods खा लिया 27 साल कि कार्ली ने बताया सिर दर्द होने पर  पेनकिलर इब्रूप्रोफेन (ibruprofen) खाना था ।लेकिन गलती से उसने एयरपोड्स को पानी के साथ निगल लिया। उसे ये एहसास तक नहीं हुआ कि उसने कितनी बड़ी गलती की है।

कार्ली ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के माध्यम से बताया कि “मैं अपने बिस्तर पर आराम फरमा रही थी, लेकिन मेरे एक हाथ में एप्पल के एयरपोड्स थे जबकि दुसरे हाथ में पेनकिलर टैबलेट। इसी दौरान मैंने पानी का बोतल उठाई और एक एयरपोड्स को दवा समझ कर निगल गई। उन्हें एहसास नहीं था कि उन्होंने कुछ गलत किया है।


एक्सरे कराने पर पता चला पेट में है एयरपाॅड


मामला इतना भर ही नहीं था। कार्ली ने बताया जब उन्हें उनका एयरपोर्ट नहीं मिला तो उन्होंने लोकेशन सर्च करने के लिए फाइंड माय एयरपाॅड म्यूजिक चलाया जिसकी आवाज उसकी पेट से आ रही थी। फिर दो दिन बाद उन्होंने लोकेशन सर्च किया लोकेशन सर्च किया लेकिन अब बंद बता रहा था वही महिला पेट में हो रहे हलचल से परेशान हो गई थी कुछ दिन बाद उनके पेट दर्द भी शुरू हो गया। फिर उन्होंने डॉक्टर को अपनी समस्या बतलाई डॉक्टर ने उन्हें एक्सरे कराने की सलाह दिया। जब उन्होंने एक्सरे करवाया तब पता चला कि उनका खोया हुआ एयरपाॅड पेट में पड़ा है । फिर उन्होंने ऑपरेशन करवा कर इसे निकलवाया।अब वो पुरी तरह से ठीक हैं। लेकिन सवाल ये है कि कैसे कोई दवाई के जगह पर एयरपाॅड खा सकता है। 
Exit mobile version