DK News India

Ajab Gajab: इस देश में अजीबोगरीब चोरी का मामला आया सामने, एटीएम को क्रेन से उखाड़ने लगे चोर, पुलिस ने रंगे हाथ धरदबोचा

IMG 20230706 215807IMG 20230706 215807


Ajab Gajab News: हम लोग अक्सर एटीएम मशीन से चोरी की घटना के बारे में सुनते रहते हैं। चोर एटीएम को काट कर पैसा उड़ा ले जाता है। लेकिन आपने कभी नहीं सुना होगा की कोई चोर एटीएम को क्रेन से ही उखाड़ कर ले जाए। लेकिन ब्रिटेन से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां लुटेरे बैंक के एटीएम से पैसे नहीं बल्कि पूरा का पूरा एटीएम ही जेसीबी से उखाड़ कर ले जाने लगता है।पुलिस पहुंची तो यह देखकर दंग रह गई। आप यह भी जानकर हैरान होंगे कि चोरी करने के लिए उपयोग में लाए क्रेन भी लुटेरे ने एक बिल्डर के यार्ड से चुराई थी।
क्रेन की मदद से उखाड़ रहे थे एटीएम
यह मामला ब्रिटेन वेस्ट सक्सेस का है। जहां पर सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि एक बिल्डर की यार्ड से जेसीबी चोरी हो गई है। पुलिस भागती हुई पहुंची। अपने पुलिस फोर्स को सर्च के लिए लगाया, तभी पता चला कि कुछ बदमाश एक घर पर क्रेन चला रहे हैं। पुलिस की टीम भागकर वहां पहुंची तो देखा कि लुटेरे क्रेन की मदद से एटीएम को उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगे। लेकिन कुछ दूर भागने के बाद पुलिस ने धर दबोचा।
चोर तोड़ रहे थे रेलवे स्टेशन की दीवार को
मेट्रो की खबर के मुताबिक, एटीएम को बदमाश तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिस दीवार को चोर क्रेन की मदद से तोड़ने की कोशिश कर रहा था,  उसकी दीवार एक रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई थी। अगर यह गिरता तो हजारों यात्रियों की जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि पुलिस वाले समय से पहुंच गए और अनोहोनी को रोका जा सका। इसके बाद जैसे ही सूचना मिली की दीवार टूट गई है रेलवे के अधिकारी भी सकते में आ गए। उन्होंने आनन-फानन में रेलवे स्टेशन बंद कर दिया इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

Exit mobile version