DK News India

Aditya Thackeray Meets Nitish-Tejashwi: इस वजह से पटना में नीतीश और तेजस्वी से मिले आदित्य ठाकरे

20221124 00104820221124 001048


Aditya Thackeray Meets Nitish-Tejashwi: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे बुधवार (23 नवंबर) को बिहार दौरे पड़ रहे. उद्धव ठाकरे ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की ।इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से काफी बार बात हुई, लेकिन पहली बार मुलाकात हो रही है। हम एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं, लेकिन कोविड-19 मिल नहीं पाए। हम ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की ,लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की। यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी।

आदित्य ठाकरे पहले पटना में राबड़ी देवी के आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिले। दोनों की मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम लोग एक साथ मिलकर काम करेंगे सारे युवाओं को एक साथ आना चाहिए। आप देखिए हमारी उम्र भी लगभग बराबर ही है। एक सवाल पर कि मुंबई में बिहारी पर हमले होते हैं इस पर जवाब देते हुए ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। यह तो बीजेपी वाले कराते हैं।

सीएम नीतीश कुमार के साथ आदित्य ठाकरे


तेजस्वी यादव ने की तारीफ़
इस मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब युवा नीति निर्माण और निर्णय लेने में शामिल होते हैं तो यह बहुत अच्छा होता है यह बहुत खुशी की बात है अभी लोकतंत्र संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हम लोगों से जो हो पाएगा वो करेगें।


आदित्य ठाकरे ने नीतीश – तेजस्वी की तारीफ़ की
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “नीतीश जी और तेजस्वी जी अच्छा काम कर रहे हैं। अगर हम सभी युवा नेता आपस में बात करते रहेंगे तो हम देश में अच्छा कर पाएंगे, यह दोस्ती आगे बढ़ेगी हम दोनों लंबी दौड़ में हैं”। इस मुलाकात के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रही।

नीतीश कुमार से मुलाकात करते आदित्य


बिहार भाजपा को सिखाया सबक
बिहार की राजनीति को जानने समझने वाले इस मुलाकात को मुंबई में होने वाले नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। मुंबई और उसके उप नगरों में निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा प्रवासी हैं जो बिहार से भी हैं।
तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीजेपी समर्थित विद्रोह के बाद MVA की सरकार गिरने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में धन बल से सरकार गिराई गई थी। लेकिन हमने बिहार में बीजेपी को सबक सिखाया। आदित्य और हम युवा हैं। सभी को साथ लेकर चलेंगे देश में शांति और प्रगति हमारा एजेंडा है।

Exit mobile version