DK News India

Adipurush Dilogue: आदिपुरुष के विवादित डायलॉग को हटाया गया, ‘कपड़ा तेरे बाप का….को बदल कर किया गया ये डायलॉग

IMG 20230618 230313IMG 20230618 230313


Adipurush Dialogue: हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष अपने टीचर के समय से ही विवाद में घिरा हुआ है। फिल्म के डायलॉग, कॉस्टयूम से ‌लेकर स्टार कास्ट को लेकर शुरू से ही  विवाद हो रहा है। फिल्म के रिलीज के बाद सबसे ज्यादा विवाद फिल्म के कुछ डायलॉग को लेकर हो रहा है। फिल्म में कुछ ऐसे विवादित डायलॉग है। जिसे लेकर लोग काफी नाराज हैं।अब इसे लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बढ़ते विवाद को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि, फिल्म में जिस डायलॉग को लेकर विवाद हुआ था। फिल्म मेकर्स ने उसे अब बदल दिया है।


टी सीरीज की तरफ से इसे लेकर जानकारी दी गई है। टी सीरीज  ने बताया कि, अब फिल्म की एडिटेड वर्जन को ही थियेटर्स में दिखाया जा रहा है।


धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप
आदिपुरुष की रिलीज में कुछ ही वक्त बाद फिल्म में कांट छांट और बदलाव करना पड़ा। फिल्म के कुछ हिस्सों पर ऑडियंस के एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई थी। फिल्म के संवादों में कुछ लाइंस को लेकर लोगों को ऐतराज था। जिसे दूर करने के लिए फिल्म मेकर्स ने अब बड़ा कदम उठाया है।


फिल्म हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है तो ऐसे में लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया है। लोगों ने फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर के लिखे कुछ संवादों को गली छाप तक कह दिया और इसे सबसे बड़े ग्रंथों में से एक रामायण का अपमान बताया था।


फिल्म के इन संवादों को बदला गया है
1. ‘तू अंदर कैसे गुस्सा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’….इस संवाद को बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है।


2.’कपड़ा तेरे बाप का…… तो चलेगी भी तेरे बाप की’…. इस संवाद को बदलकर  ‘कपड़ा तेरी लंका का…. तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया।


3.’जो हमारी बहनों…. उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है। अब फिल्म में  ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…. उनकी लंका में आग लगा देंगे।’


4.’मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है।


इससे पहले भी हो चुका है बवाल
बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था उसे भी दर्शकों को गुस्से का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इस फिल्म के ग्राफिक्स में काफी बदलाव किए गए। जिसके बाद फिल्म का बजट भी बढ़ गया था। फिर जब उसके ट्रेलर सामने आया तो उसे लोगों का खूब प्यार मिला। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद फिर मेकर्स को यह बड़ा डिसीजन लेना पड़ा है।

Exit mobile version