DK News India

Adani Hindenburg: अडानी-हिंडनबर्ग केस में गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, SC फैसले पर अडानी ने क्या कहा

Adani Hindenburg: अडानी-हिंडनबर्ग केस में गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, SC फैसले पर अडानी ने क्या कहाAdani Hindenburg: अडानी-हिंडनबर्ग केस में गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, SC फैसले पर अडानी ने क्या कहा

Adani Hindenburg Case Verdict: अडानी हिंडनबर्ग मामले में देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। देश के जाने-माने उद्योगपति और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के पक्ष में फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गौतम अडानी ने सोशल मीडिया हैंडल एक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘सत्यमेव जयते’।अडानी हिंडनबर्ग वर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि, जांच को सेबी सीट को ट्रांसफर करने के लिए कोई आधार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में हस्तक्षेप करने के अपनी सीमित अधिकार की बात भी कही।


गौतम अडानी ने क्या कहा?
गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से पता चलता है कि,सत्य की जीत हुई है।’सत्यमेव जयते’।मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे।भारत की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा।जय हिन्द।’


जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि, सेबी ने 22 मामलों में से 20 में अपनी जांच को पूरी कर ली है। उन्होंने बचे हुए दो मामलों की जांच पूरी करने के लिए सेबी को 3 महीने का समय और दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि, अडानी हिंडनबर्ग केस में जांच सेबी से एसआईटी को ट्रांसफर करने के लिए कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि, जांच ट्रांसफर करने की शक्ति असाधारण परिस्थितियों में ही इस्तेमाल की जानी चाहिए।


अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदानी ग्रुप के पक्ष में जब से फैसला आया। उसके बाद से ही अडानी समूह के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। बुधवार दोपहर अडानी एंटरप्राइजेज 2.11 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा अडानी पावर में 3.04 फीसदी की तेजी दिखाई दी।अदानी एनर्जी, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल सहित विल्मर में भी भारी उछाल देखने को मिला।

Exit mobile version